पंचकूला पुलिस, पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए की मीटिग

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 05:24 PM (IST)

पचंकूला(चन्द्र शेखर धरणी) : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री मोहित हांडा भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिला पंचकूला से लगती पंजाब सीमा पर 8 अन्तर्राज्यीय  पुलिस नाकें स्थापित कियें गयें है जिन नाकों के द्वारा निगरानी हेतु पजांब पुलिस के साथ आपसी तालमेल हेतु कडी निगरानी व चैकिंग हेतु एसीपी पंचकूला श्रीमति ममता सौदा ह.पु.सें. नें दिनांक 01 फरवरी को श्री गुरबख्शीश सिह डीएसपी  डेरा बस्सी, प्रंबधक थाना डेरा बस्सी निरिक्षक कुलबीर सिह, प्रबंधक थाना जीरकपुर निरिक्षक ओंकार सिंह, प्रबंधक थाना ढकौली निरिक्षक जतिन कपुर तथा पुलिस चौकी मुबारकपुर इन्चार्ज अर्शदीप सिह  के साथ मीटिंग की गई ।

मीटिंग के दौरान पजांब चुनाव को लेकर पंचकूला से लगतें बार्डर नाकों के द्वारा कडी निगरानी व चैकिंग हेतु हेतु आपसी तालमेल बनाकर अवैध गतिविधियो पर रोक लगानें बारें विचार विर्मश किया गया ताकि किसी भी प्रकार से कोई भी अवैध सामग्री नशीला पदार्थ, शराब इत्यादि की तस्करी ना हो सकें और चुनाव में किसी तरह का खलल उत्पन्न ना हो सकें । इसी दौरान डीसीपी डेरा बस्सी बख्शीश नें कहा कि पंजाब से लगतें नाकों के द्वारा कडी नाकाबन्दी व चैकिंग की जा रही है और अगर किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी और पुलिस द्वारा बार्डर नाकों से 24 घण्टे निगरानी व चैकिंग की जा रही है । 

इसके साथ एसीपी पंचकूला नें कहा कि पुलिस नें आसपास के इलाकों में पुलिस की गस्त पडताल व प्रैजेंस को भी बढा दिया गया है ताकि चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो और पंचकूला में लगें बार्डर नाकों सें साथ लगतें सी.सी.टी.वी. कैमरो के द्वारा भी आनें जानें वाहनों व सदिंग्ध व्यक्तियो पर नजर रखी जा रही है औऱ बार्डर नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारी आवश्यक तकनीकी उपकरणों के साथ निगरानी लगातार की जा रही है रात के समय हर प्रकार के गतिविधि पर निगरानी की जा रही है और इसके साथ बार्डर नाकों के द्वारा आनें जानें वाहनों की एन्ट्री व उचित तरीकें निगरानी व चैकिंग की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static