राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर मंत्री विज ने उठाए सवाल, कहा- 2 माह बाद कांग्रेस को मणिपुर की याद क्यों आई
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 04:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। गृहमंत्री ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी को दो माह बाद मणिपुर की याद क्यों आई, खराब माहौल के बावजूद राहुल गांधी वहां क्यों और क्या करने गए”।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान गृहमंत्री विज ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बकायदा वहां गए और सभी पक्षों से उन्होंने बात की। मणिपुर में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए उन्होंने कोशिश की है। इसके साथ ही विज ने कहा कि प्रश्नचिन्ह तो आज कांग्रेस पार्टी पर है, कांग्रेस को दो महीने बाद मणिपुर क्यों याद आया, आज वहां जब हालात खराब हैं तो दो महीने बाद राहुल गांधी वहां क्यों और क्या कर रहे हैं, इसलिए प्रश्नचिन्ह तो कांग्रेस पार्टी पर है।
आम आदमी पार्टी के दो-दो मंत्री जेल में : गृह मंत्री अनिल विज
इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि पंजाब में पुलिस इनके पास है और इन्होंने वहां अब तक क्या किया है। मंत्री विज ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, वहां अलग कठिनाईयां और दायित्व हैं। आम आदमी पार्टी के पास जो है उसमें भ्रष्टाचार हो रहा है। इनके दो-दो मंत्री जेल की सजा काट रहे हैं और अभी न जाने और किस-किस पर क्या-क्या होना है। इन्हें जो दायित्व दिए गए हैं उन्हीं का ही यह ठीक तरह से निर्वाह करें। गौरतलब है कि केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के नियंत्रण में करने पर बयान दिया था।
वहीं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर मंत्री विज ने कहा कि हुड्डा हमेशा ही विकास व डिजिटलाइजेशन का विरोध करते हैं, ताकि देश का विकास रूके, उन्होंने कोई नई बात नहीं कही है।
एक अधिकारी एक निवास, नियम अनुसार कार्रवाई को कहा : अनिल विज
वहीं, गृह मंत्री अनिल विज ने एक से अधिक कोठी रखने वाले पुलिस अफसरों के मामले में कहा कि उन्होंने कुछ समय पूर्व पत्र लिखा था कि एक अधिकारी एक निवास रखे। जानकारी मिली थी कि कुछ अफसरों ने एक से ज्यादा निवास रखें हैं। सरकार के जो नियम है उनके अनुसार ही कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)