दरवाजे से फंदा लगाकर नाबालिग ने की जीवन लीला समाप्त, जानें वजह

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:13 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग ने दरवाजे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। नाबालिग गांधी नगर की गली नंबर छह में बुआ के घर रह रही थी। मृतका की पहचान शोहरत के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, शोहरत मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सिपापुर गांव की रहने वाली थी। वह पिछले पांच सालों से गांधी नगर में अपनी बुआ इशरत परवीन के साथ रह रही थी। पुलिस जांच में सामने आया कि बुधवार शाम जब परिवार के सदस्य घर पर थे, तभी शोहरत ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और फंदा लगा लिया। 

 

काफी देर तक जब कमरे से बाहर नहीं आई,तो परिजनों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया। जब दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा तोड़ा, तो वह लटकी हुई मिली। तुरंत उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बुआ इशरत परवीन ने पुलिस को बताया कि शोहरत अक्सर गुमसुम रहती थी और मानसिक रूप से परेशान नजर आती थी। हालांकि, परिजनों को उसके आत्महत्या के कारणों की कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

शिवाजी नगर थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने किशोरी के बिहार स्थित परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किशोरी को किस बात की परेशानी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static