लाडो लक्ष्मी योजना: महिलाओं का खाता खोलने में सता रहा गंभीर खतरा, ये है बड़ी वजह
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 07:55 PM (IST)

नूंह : हरियाणा में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक खाता अनिवार्य किया गया है, लेकिन नूंह जिले की कई महिलाओं को इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थी महिलाओं का कहना है कि बैंक अधिकारी खाता खोलने में टालमटोल कर रहे हैं।
ऐचवाड़ी गांव की इमराना ने बताया कि जब वह सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, वडेड शाखा में खाता खुलवाने पहुंचीं तो शाखा प्रबंधक ने साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के चलते उच्च स्तर से खाता खोलने पर रोक की बात कही जा रही है। महिलाओं ने इस समस्या को लेकर सीएम विंडो पर शिकायत भी दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का चिंता
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर खाते नहीं खोले गए तो योजना का सीधा लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा। इस कारण योजना की पारदर्शिता और महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की मंशा प्रभावित हो रही है। उनको कहना है कि समय पर खाता नहीं खुला तो लाभ मिलने में भी देरी होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)