रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट, नगदी छीनी, जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 10:26 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-53 थाना एरिया में रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर ट्रैक्टर ड्राइवर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त के पास मौजूद रुपये भी आरोपी युवक छीनकर ले गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
राजस्थान के भरतपुर निवासी शाहिद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गुडग़ांव के सरस्वती कुंज में किराए पर रहता है। वह ट्रैक्टर ट्रॉली से मलबा डालने का काम करता है। आरोप है कि गांव वजीराबाद के अनिल उर्फ गैनी, राहुल, नानू, दीपक उर्फ काले, चंकी, मोनी उर्फ नंबरदार, मुस्सी द्वारा उससे ट्रैक्टर से मलबा डालने के 10 हजार रुपए प्रति माह वसूले जाते हैं। उसने 23 जून को मंथली देने से इंकार कर दिया।
जिस पर आरोपी उसके घर पर आ गए और उससे मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उससे 5 हजार रुपए छीन लिए। आरोपियों द्वारा उससे और रुपयों की मांग की जाने लगी। वारदात का शोर सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।