विधायक भारत भूषण ने महिला आरक्षण बिल का किया समर्थन, कहा- यह कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की सफलता
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 08:02 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): भाजपा सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण बिल को लेकर रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने बिल का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस बिल को कांग्रेस की देन बताया है। भारत भूषण बात्रा के अनुसार मनमोहन सरकार में इस बिल को राज्यसभा में पास कर दिया गया था। बहुमत न होने के कारण लोकसभा में पास नहीं हो पाया। इसलिए बिल को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की सफलता बताई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पार्टी छोड़ने वाले बयान को सोशल मीडिया की देन बताया है।
कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा भाजपा सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण बिल को सही बताया है। उन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण बिल से महिलाओं का सशक्तिकरण होगा और कांग्रेस भी यही चाहती थी। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस आईडिया को कांग्रेस ने लागू किया था और मनमोहन सरकार में राज्यसभा में यह बिल पास भी हुआ था, लेकिन लोकसभा में बहुमत न होने के कारण बिल पास नहीं हो पाया था। उन्होंने इस बिल के पीछे कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की सफलता बताई है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि पिछड़ा वर्ग को भी सरकार आरक्षण देने का प्रावधान करे। रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बात्रा आज ग्रीन रोड पर अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
वहीं विधायक भारत भूषण बत्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पार्टी छोड़ने वाली चर्चाओं पर विराम लगाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं और वह किसी भी सूरत में पार्टी नहीं छोड़ सकते। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया की देन हैं और ऐसे लोगों को पत्रकारिता का मतलब समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने में पार्टी को काफी फायदा होगा और 2024 में पार्टी को फायदा होगा। वहीं संगठन के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन का मामला काफी सालों से पेंडिंग पड़ा था, लेकिन जल्द ही अब संगठन तैयार होगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव