कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल का दावा, उचाना से दुष्यंत की जमानत जब्त होगी क्योंकि जेजेपी की चाबी गुम हो चुकी है

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 05:38 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : बरोदा के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने दुष्यंत चौटाला के जेजेपी की चाबी सत्ता की चाबी होगी वाले बयान पर बोलते हुए कहा कि चाबी तो कब की गुम हो चुकी है। लोग जेजेपी से छुटकारा चाहते हैं। वे इस बांट में है कब जेजेपी को सबक सिखाया जाए। दुष्यंत की उचाना से जमानत जब्त हो जाए यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी।

इतना ही नहीं, इंदुराज ने नरवाल ने सरकार की खेल नीति को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके हल्के की दो खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार ने इनाम राशि देने से मना कर दिया है। जबकि कांग्रेस की हुड्डा सरकार ने पदक लाओ पद पाओ की नीति के साथ करोड़ों रुपए की इनामी राशि देने का काम किया। विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि एशियाड में उनके हल्के से 6 खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किए हैं। यह मेरे हल्के के लिए नहीं पूरे देश की खुशी की बात है। वहीं कल सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भेंसवाल में प्रवेश और सुनील मलिक कबड्डी खिलाड़ियों के स्वागत में पहुंचे थे।

अब हरियाणा सरकार दो खिलाड़ियों को इनाम राशि देने को लेकर फोन आया कि सरकार उन्हें इनाम राशि नहीं दे रही है। क्या यह खिलाड़ी हरियाणा से नही हैं जो सरकार इनाम राशि देने से इंकार कर रही है। कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी खिलाड़ियों को मान-सम्मान दिया जाएगा।

वहीं नरवाल ने कहा कि कांग्रेस की भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बन रही है। योगेश्वर दत्त को लेकर उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त, संदीप सिंह, बबीता फोगाट को हुड्डा साहब ने डीएसपी भर्ती किया। उनको मान-सम्मान दिया, करोड़ों रुपए दिए। शायद अब उनको बीजेपी पार्टी में भी वह मान सम्मान नही मिल रहा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static