किसानों के पक्ष में आ रहे हरियाणा के विधायक, खट्टर सरकार के लिए खतरे की घंटी

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 05:49 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): देश की राजधानी को किसानों से घिरा देख व किसानों की मांगों को लेकर केन्द्र सरकार की आनाकानी का असर अब हरियाणा की राजनीति पर पडऩे लगा है। हरियाणा में गठबंधन की सरकार बनाने वाली भाजपा के लिए यह महंगा पड़ सकता है। जिस जजपा के साथ भाजपा ने गठबंधन की सरकार बनाई, उसी के विधायक अब किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं, जो खट्टर सरकार के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

जींद जिले की जुलाना विधानसभा के विधायक अमरजीत ढांडा भी किसानों के पक्ष में आ चुके हैं। ढांडा का कहना है कि वे एक किसान के बेटे हैं, इसलिए किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है, सभी का पेट पालता है, इसलिए केंद्र सरकार को उनकी बात माननी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले शाहाबाद के जजपा विधायक रामकरण काला, नारनौंद से रामकुमार गौतम, बरवाल से जोगी राम सिहाग किसानों के पक्ष में खड़े हो चुके हैं। हरियाणा में भाजपा ने जजपा और निर्दलीयों के सहयोग से सरकार बनाई हुई है, बीजेपी के पास हरियाणा में पूर्ण बहुमत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static