अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास की माता का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हाे पाया परिवार
punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 06:12 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व सरकार में अत्तिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास की माता सुप्रभा देवी (75 वर्षीय) का आज कटक में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। दाेपहर बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते पीके दास व उनका परिवार अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया। प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियाें उनकी माता के निधन पर शाेक व्यक्त किया है।