लोकसभा में उठा कर्नल पुष्पेंद्र से मारपीट का मामला, नवीन जिंदल ने कर दी ये बड़ी मांग

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 04:09 PM (IST)

डेस्कः बीजेपी सांसद ने पंजाब के पटियाला में सेना कर्नल पुष्पेंद्र और उसके बेटे के साथ पुलिस के कथित तौर पर मारपीट का मामला लोकसभा में उठाया। लोकसभा में कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने शून्य काल के दौरान ये मामले उठाते हुए इस घटना को पूरे फौजी समुदाय की गरिमा पर हमला बताया। 

सांसद ने कहा कि देश की सीमाओं और समाज की रक्षा करने वाले वीर जवानों के साथ इस तरह की घटना बहुत पीड़ादायक है। नवीन जिंदल ने कहा कि पुलिस का काम सुरक्षा देना है, लेकिन यहां तो रक्षक ही भक्षक बन गए। जब देशभर में इस घटना को लेकर आक्रोश बढ़ा, तब जाकर प्राथमिकी दर्ज हुई।

इसके अलावा बीजेपी सांसद ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई करने में नाकाम रही है। उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए सीबीआई को जांच सौंपी जाए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हो।

बता दें 13 मार्च को पटियाला में पार्किंग विवाद के चलते पंजाब पुलिस के 12 कर्मियों ने कर्नल पुष्पेंद्र सिंह बाथ और उनके बेटे के साथ मारपीट की। कर्नल पुष्पेंद्र ने इसे सेना के सम्मान पर हमला करार दिया और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static