सवारी बनकर आए लुटेरो ने मारपीट कर कैब लूटी, ड्राइवर को पहाड़ी से नीचे खाई में धकेला

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 11:51 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सवारियों द्वारा एक कैब ड्राइवर से मारपीट कर लूट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मारपीट के बाद ड्राइवर को अरावली पहाड़ी से नीचे खाई में धक्का दे दिया और फरार हो गए। खाई से बाहर निकलने के बाद पीड़ित ड्राइवर कई किलोमीटर पैदल चला और राहगीरों की मदद से उसने पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बलिया निवासी विनोद कुमार तिवारी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 12 अक्टूबर से कैब चालक का काम कर रहा है। 15 अक्टूबर शाम को साढ़े पांच बजे मिलेनियम सिटी सेंटर से उनके पास रायसीना गांव मे बने रिसोर्ट में छोड़ना था। रायसीना में छोड़ने के बाद कुछ देर में ही उनके पास एक राइड और आई। जहां पर तीन युवकों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए कहां गया। तीनों युवक कैब में सवार हो कर सेक्टर-69 की ओर लेकर और वहां पर आधा घंटे रूकने के बाद शराब पी। वहां से कार में आकर बैठकर युवकों ने कहा कि वह अपना पासपोर्ट भुल गए है। दोबारा से रायसीना के रिसोर्ट की और जाना शुरू कर दिया। वहां पर पहुंच कर युवक ने कार को रूकवा कर पेशाब किया और फिर कुछ देर आगे चलने के बाद पीछे से मुंह पर कपड़ा बांध दिया। उसके बाद कार में ही मारपीट शुरू कर दिया और फिर कार से नीचे उतार कर बेरहमी से पीट कर अधमरा कर दिया। फिर उसको युवकों ने धक्का देकर खाई धकेल दिया। आरोपी कार और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए। 

 

कैब चालक ने खाई से निकलने के बाद रास्ते के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। देर रात 11 बजे के लगभग चार किलोमीटर पैदल चलने के बाद कुछ युवक मिले और उनके फोन से अपनी पत्नी और कार के मालिक को फोन किया। उसके बाद पुलिस को कार लूटने की जानकारी दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static