थाने से चंद कदमों की दूरी पर दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या, मामूली कहासुनी बनी मौत का वजह

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 02:23 PM (IST)

रेवाड़ी(मेहेन्दर) :  सामान्य बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के पास दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या की दी गई। चंद कदम की दूरी पर बस स्टैंड पुलिस चौकी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाद में पुलिस ने युवक को एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। 

बस स्टैंड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बस स्टैंड की प्याऊ के पास बुधवार दोपहर एक करीब 20 वर्षीय युवक बुरी तरह तड़प रहा था। वहां से गुजर रहे तावडू निवासी अंकित भल्ला ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस चौकी स्टाफ में हड़कंप मच गया। पुलिस ने युवक को उठाकर तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद सिटी थाना प्रभारी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी हुई थी।                

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static