विधानसभा चुनावों में 23 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी नवजन चेतना मंच

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 05:42 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): एक साल पहले हरियाणा में जन्मी नवजन चेतना मंच पार्टी के संयोजक ने युवाओं के रोजगार को लेकर मौजूदा पार्टियों पर दक्षिण हरियाणा के युवाओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाए। जिसके लिए पार्टी अच्छे और ईमानदारी प्रत्याक्षी चुनावी मैदान में उतारकर दक्षिणी हरियाणा 23 सीटों पर चुनाव लडऩे का ऐलान कर चुकी है।

PunjabKesari

नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल ने सोहना पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग में युवाओं की बेरोजगारी का मुद्दा उभर कर सामने आया और दक्षिण हरियाणा के युवाओं के साथ रोजगार में भेदभाव करने का आरोप भी सत्तासीन पार्टियों पर लगाया गया। सोहना में नवजन चेतना मंच के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों के समक्ष दक्षिणी हरियाणा की 23 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़े जाने का भी ऐलान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static