लापरवाही पड़ रही भारी, कोरोना लगातार हो रहा हावी, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1468

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 10:37 AM (IST)

सोनीपत (ब्यूरो) : कोरोना का कोहराम जारी है। जिले में लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। कोरोना से बचने के लिए न तो सोशल डिस्टैंसिंग का सही से पालन हो रहा और न ही अधिकतर जिला वासी मास्क लगाकर बाहर निकल रहे। ऐसे में खतरा लगातार बरकरार है। ताज्जुब की बात है कि रोजाना धरने-प्रदर्शनों, कार्यक्रमों व अन्य सामाजिक-धार्मिक स्थानों पर खूब भीड़ एकत्रित हो रही है, जिस पर कोई लगाम नहीं कसीं जा रही।

सोनीपत में अब तक एक दिन में सबसे कोरोना संक्रमित सामने आए है। वीरवार को नए कोरोना संक्रमितों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1468 हो गया है। हालांकि अब तक 854 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है। एक्टिव मामले 596 रह गए है। वहीं, राई की डेनब्लाक कंपनी कोरोना का हब बन चुकी है। एक बार फिर यहां 34 संक्रमित मिले है। इससे पहले भी यहां पर करीब 40 संक्रमित मिल चुके है।

डेनब्लॉक के अलावा शहर में भी मिले पॉजीटिव : 
डेनब्लॉक कंपनी में 34 संक्रमितों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी कोरोना पॉजीटिव  केस मिले है। शहरी क्षेत्र  के अंतर्गत ईसी कॉलोनी ओसराम चौक में 23 वर्षीय महिला, सेक्टर 14 में 36 वर्षीय युवक, पटेल नगर में 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति, जवाहर नगर में 33 वर्षीय युवक, के.डी.एम. स्कूल के निकट 36 वर्षीय युवक, पंचम नगर में 83 वर्षीय वयोवृद्ध व्यक्ति, कुड़ली स्थित निफ्टम कैम्पस में 25 वर्षीय महिला व 29 वर्षीय युवक, राजीव कॉलोनी में 32 वर्षीय युवक सेक्टर 12 में 61 वर्षीय वृद्ध, तारा नगर में 15 वर्षीय लड़की, सेक्टर 14 में 53 वर्षीय बुजुर्ग व 48 वर्षीय महिला (पति-पत्नी) फरास खाना में 73 वर्षीय वयोवृद्ध व्यक्ति, शिव कॉलोनी में 12 वर्षीय लड़का, सेक्टर 8 में 19 वर्षीय नवयुवक, इंडियन कॉलोनी में 19 वर्षीय नवयुवती, हरी नगर सोनीपत में 28 वर्षीय युवक तथा गोपाल नगर में 40 वर्षीय महिला और मयूर विहार गली नंबर 26 में 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Recommended News

Related News

static