जमीन विवाद में बेटे संग मिलकर भतीजे की कुल्हाड़ी से काटी गर्दन

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 04:51 PM (IST)

नारनौल: गांव बापडोली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चाचा-भतीजे में पैतृक जमीन के बंटवारे को चल रही रंजिश खूनी खेल में बदल गई। सनकी चाचा ने बेटे के साथ मिलकर 42 वर्षीय भतीजे की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के बेटे के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव की गाड़ी बुलाकर खून से लथपथ शख्स को उपचार के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच शव को शवगृह में रखवाया। पुलिस ने शनिवार सुबह मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने मृतक के बेटे अंकित के बयान पर आरोपी बाबूलाल, नरवीर, जागे व कपूर सिंह के खिलाफ धारा 302, 34 व 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static