नहीं बनी गठबंधन की बात! गोपाल कांडा के सोशल मीडिया हैंडल पर जारी हुआ नया पोस्टर, हलोपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे इलेक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 08:25 AM (IST)
चंडीगढ़ : जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां भी बढ़ती जा रही है। गोपाल कांडा हरियाणा लोकहित पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे। गोपाल कांडा के सोशल मीडिया हैंडल पर नया पोस्टर जारी हुआ। पोस्टर पर लिखा है कि पानी का जहाज चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर गोपाल कांडा को जिताये। ऐसा लग रहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं बनी!
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्तूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे आठ अक्तूबर को आएंगे। पहले चुनाव एक अक्तूबर को होना था और 4 अक्तूबर को नतीजे आने थे। लेकिन त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। पिछला विधानसभा चुनाव अक्तूबर 2019 में हुआ था। चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)