पानीपत में नवविवाहिता ने की आत्महत्या: 7 माह पहले थी कोर्ट मैरिज, मायके में आने जाने पर पति ने लगाई थी रोक

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 02:52 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत शहर की एक कॉलोनी में नवविवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता को फंदे पर लटका देख परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मृतका के मायका पक्ष वालों को सूचना देकर थाने बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला शहर के जगदीश नगर का है। जहां प्रिया नाम की विवाहिता ने सुसाइड कर लिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रिया दलबीर कॉलोनी की रहने वाली थी, जिसने करीब 7 माह पहले जगदीश नगर के रहने वाले एक लड़के के साथ भागकर कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद प्रिया के पति ने उसका संपर्क मायका पक्ष वालों से तुड़वा दिया था। प्रिया न ही घर आती थी और न ही फोन पर बातचीत होती थी। करीब 20 दिन पहले बाजार में प्रिया अपने मौसेरे भाई शिभू को मिली थी। उससे मिलते ही वह रोने लगी और कहा कि उसका पति उसके मारपीट करता था। वह उससे दिनभर काम करवाता है। रात को अपनी मां के पैर दबवाता है। कभी न दबाने पर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की जाती है। इसी बात से वह परेशान है। मायका पक्ष वालों ने पति समेत ससुराल के अन्य लोगों पर प्रिया को आत्महत्या करने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों ने पुलिस पर भी मामले में कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई मामले में नहीं की जा रही है और उन्हें इस मामले में न्याय चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static