गैंगस्टरों पर शिकंजा: सोनीपत, झज्जर और रेवाड़ी में NIA ने की रेड, इन अपराधियों के घर पहुंची टीम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 11:18 AM (IST)

डेस्क: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हरियाणा के गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने मंगलवार को कई राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी की।   इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना समेत कई गैंग से जुड़े लोगों के ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है।

गौर रहे कि रेवाड़ी के गांव रालियावास में एडवोकेट अविनाश के घर छापेमारी हुई है। बताया जा रहा है कि एडवोकेट गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। अविनाश के पास कई नामी गैंगस्टरों के केस हैं, जिनको लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर,  झज्जर में तड़क सुबह NIA की टीम ने  गैंगस्टर नरेश सेठी के घर पहुंची टीम ने गैंगस्टर की प्रॉपर्टी के कागज और बैंक डिटेल की जांच की। साथ ही सेठी के परिवार के सदस्यों से भी टीम के अधिकारियों ने पूछताछ की। सेठी का नाम गैंगस्टर लॉरेंस के साथ भी जोड़ा जाता रहा है।

वहीं सोनीपत में कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी और उसके साथी अक्षय पलड़ा के घर पर मंगलवार सुबह करीब छह बजे से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम जांच कर रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और काला जठेड़ी के साथी कुख्यात राजू बसौदी और उसके साथी अक्षय पलड़ा गैंग के सदस्य विदेशी हथियारों का प्रयोग करते रहे हैं। ऐसे में इनके संबंध आतंकवादियों और खालिस्तान समर्थकों से होने को लेकर एनआईए की टीम जांच कर रही है। किसी को उनके घरों के पास नही जाने दिया जा रहा है। 


नारनौल में  भी एनआईए की टीम ने सुबह करीब 4 बजे गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के घर गांव डोहर मोहनपुर में छापेमारी की। एनआईए के साथ पुलिस टीम भी साथ है। टीम घर के गेट बंद कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static