समझौता ब्लास्ट: एनआईए अदालत में गवाही देंगे 13 पाकिस्तानी गवाह

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 09:08 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): पानीपत के बहुचर्चित समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट मामले में आज पंचकूला की एनआईए की विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस मामले में मुख्य अरोपी असीमानंद सहित सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए। आज इस मामले में एनआईए के दो जांच अधिकारियों पीके चौधरी और मनीष रॉय की आज गवाही हुई । यह दोनों गवाहों द्वारा समझौता ब्लास्ट के पीड़ितों के बयान दर्ज किए थे। इस मामले में बचाव पक्ष के वकील विजयपाल नामदेव ने बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई होगी 8 दिसंबर को होगी जिसमें भारतीय गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। लेकिन इससे पहले  27, 28, 29, 30 नवम्बर को समझौता ब्लास्ट में पाकिस्तानी गवाहों को गवाही के लिए भारत बुलाया गया है। पाकिस्तान से करीब 13 गवाहों को एनआईए अदालत में गवाही के लिए समन किए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static