पराली जलाने पर नरवाना में 154 किसानों को नोटिस जारी, जुर्माना नहीं देने पर होगी कानूनी कार्रवाई(VIDE

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 06:11 PM (IST)

नरवाना(गुलशन चावला): हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाने का मामला कम नहीं हो रहे जिसे देखते हुए कृषि विभाग ने सख्त कदम उठाने शुरु कर दिए है। इसी के तहत रवाना में विभाग ने पराली जलाने को लेकर 154 लोगों के नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया है। 

बता दें कि हरियाणा के नरवाना में भी स्मॉग का कहर बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। स्मॉग और जहरीले धुएं से आसमान में अंधेरा छाने लगा है और दिन में भी रात नजर आने लगी है।  

कृषि विभाग अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि नरवाना में पराली जलाने के काफी केस  सामने आए है और इन को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static