विधानसभा की तर्ज पर अब नगर निगम में भी होंगे सैशन

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 09:36 AM (IST)

करनाल (पांडेय): करनाल में रविवार को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नगर निगम के पार्षदों के साथ बैठक के बाद घोषणा की कि अब नगर निगम में विधानसभा की तर्ज पर सैशन होगा। हर महीने नगर निगम की बैठक होगी जिसमें निगम के विकास के लिए बात होगी। इस सैशन की स्पीकर मेयर होगी और विधायक, उच्च अधिकारी व अन्य वी.आई.पी. गैलरी में बैठेंंगे।

इस व्यवस्था की शुरूआत प्रदेश में करनाल नगर निगम से शुरू होगी। जब ऐसा होगा तो सभी की समस्याओं का हल तुरंत होगा और जो भी विकास कार्य करना है, उसके लिए बजट और खर्चे का प्रावधान भी सैशन में हो सकेगा। हरियाणा में नगर निगम व अन्य स्थानीय निकाय की स्वतंत्रता के लिए अंतर जिला परिषद का गठन किया गया है। इस गठन से स्थानीय निकाय अपने स्तर पर अपने क्षेत्र में विकास करेंगे व अपनी आय के अनुसार खर्च कर सकेंगे, उन पर प्रदेश सरकार का दबाव कम रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अंतर जिला परिषद का गठन किया गया है। इस परिषद से स्थानीय स्तर पर विकास के रास्ते खुलेंगे। इस परिषद के चेयरमैन मुख्यमंत्री होंगे और हर जिले की स्थानीय इकाइयों को इसमें शामिल किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static