अब दुबई में भी चमकेगा हरियाणा का नाम!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 06:40 PM (IST)

रेवाड़ी (मोहिंदर भारती):31 मार्च से दुबई में शुरू होने वाले कराटे टूर्नामेंट में रेवाड़ी जिले की बेटी दिव्या अपना परचम फहराएगी। जी हां, रेवाड़ी जिले के गांव मसानी के रहने वाले किसान रामबीर की 20 वर्षीय बेटी दिव्या की पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी विशेष रूचि है और ये उसी का परिणाम है कि गत दिसंबर माह में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में दिव्या ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
 
उसी के आधार पर वर्ल्ड कराटे फेडरेशन की ओर से दुबई में होने जा रहे 3 दिवसीय कराटे टूर्नामेंट के लिए दिव्या का चयन किया गया है। आपको बता दें कि 31 मार्च से 2 अप्रैल तक होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 40 खिलाड़ी भाग लेंगे। 28 मार्च को यह टीम दुबई के लिए रवाना होगी। दिव्या ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता रामबीर व कोच हरीश छाबड़ा को दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static