अब नहीं लगाने होंगे तहसील और पटवारी के चक्कर, एक क्लिक पर उपलब्ध होगा जमीनी रिकार्ड

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 10:08 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): आमजन के लिए यह राहत की खबर है कि अब उन्हें अपने जमीनी रिकार्ड प्राप्त करने के लिए न तो तहसील व पटवारी के चक्कर काटने पड़ेंगे और न हीं रिकार्ड पाने की स्थिति में किसी भी सरकारी कर्मचारी को सुविधा शुल्क की रकम देनी होगी।

दरअसल, हरियाणा सरकार प्रदेशभर के सभी जिलों के जमीनी रिकार्ड को अब ऑनलाईन करने जा रही है। इसके लिए वर्ष 1870 से लेकर मौजूदा समय तक के सारे जमीनी रिकार्ड को स्कैन किया जा रहा है।  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को दोपहर के समय इस पोर्टल का विधिवत रूप से शुभारम्भ करेंगे।

इस बारे में जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि 1870 से लेकर मौजूदा समय तक के जिले के सारे जमीनी रिकार्ड को पहले स्कैन किया जाएगा और उसके बाद उसे ई-पोर्टल के तहत ऑनलाईन किया जाएगा। उपायुक्त के अनुसार यह पोर्टल शुरू होने के बाद आमजन की समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static