परिवार पर टूटा कहर, तेल की कड़ाही में गिरा मासूम, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 09:31 AM (IST)

रतिया (झंडई):गांव एम.पी. सौत्र में 4 वर्षीय बच्चा गर्म तेल की कड़ाही में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव एम.पी. सौत्र के छत्रपाल के आवास पर उसका परिवार बारिश के मौसम के चलते पकौड़े आदि बना रहा था। इसी दौरान नजदीक ही उसका इकलौता बेटा साकेत (4) खेल रहा था। वह खेलते-खेलते अचानक पकौड़े वाली कड़ाही में जा गिरा और बुरी तरह झुलस गया। बच्चे को तुरंत रतिया के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static