होली के अवसर पर महिला पुलिस कर्मचारियों ने कोड़ो से की एसएसपी व डीएसपी की धुनाई

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 11:59 AM (IST)

जींद (जसमेर मलिक): पूरे हरियाणा में कोडां फाग काफी मशहूर है जिसमें महिलाएं पुरुषों की करोड़ों से धुनाई करती हैं और पुरुष आगे पीछे दौड़ते नजर आते हैं। जींद में भी इस त्यौहार पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब बकायदा वर्दी में महिला पुलिस अधिकारियों ने जींद जिला के एसपी और डीएसपी की जमकर खबर ली। एसएसपी और डीएसपी इन महिला अधिकारी और कर्मचारियों के आगे दौड़ते नजर आए।

PunjabKesari, women, police, ssp, dsp, employee

इस अवसर पर एसएसपी अश्विनी ने कहा कि फाग के त्यौहार पर कोई रैंकिंग नहीं है, बल्कि सब मिलकर इस त्यौहार को मना रहे हैं और इस पावन दिन का आंनद ले रहे है। वहीं पर महिला पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि साल में एक दिन ही उनको मिलता है जब वे अपने अधिकारियों की भी खबर ले पा लेती हैं। उन्होंने जमकर एसपी और डीएसपी की जमकर पिटाई की तो मीडिया कर्मिओं के ऊपर भी कोडों से हमला करते हुए कहा कि होली के दिन हम मीडिया को भी नहीं छोड़ेंगे क्योंकि वह पुलिस के खिलाफ कुछ ज्यादा ही खबरें लिखते रहते हैं।

PunjabKesari, women, police, ssp, dsp, employee

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static