एटीएम में गड़बड़ी कर रुपये निकालने का आरोपी काबू
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 09:17 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): एटीएम मशीन में गड़बड़ी कर बैंक को चूना लगाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, बीती 3 फरवरी को बादशाहपुर थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। उनकी कंपनी एटीएम को सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। इनकी कम्पनी का एक एटीएम मशीन बेगमपुर खटोला गांव में लगी हुई है। जिसकी देखभाल उनकी कंपनी करती है। इस मशीन से किसी व्यक्ति ने गड़बड़ी कर 10 हजार रुपए निकाले हैं। इससे पहले भी मशीन से रुपए कम मिले हैं। जिसकेे बाद पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन की और आरोपी युवक को राजीव चौक से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान इमरान खान के रूप में हुई है।