बाढड़ा में सड़क के गड्ढे ने निगली जिंदगी, बाइक में हुई आमने-सामने की टक्कर, एक की मौत, 1 घायल

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 08:49 PM (IST)

बाढड़ा(शिव कुमार) : उपमंडल के गांव जेवली के पास शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को बाढड़ा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दादरी के अस्तपताल में रेफर कर दिया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस हादसे का कारण सड़क पर बना एक गड्ढा है। सड़क के एक गड्ढे ने एक व्यक्ति की जान ले ली, जबकि दूसरा जिंदगी के लिए अस्पताल में जंग लड़ रहा है।

 

PunjabKesari

 

बाइकों में हुई थी जोरदार टक्कर, व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचने तक तोड़ा दम

 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जेवली के बाबा प्रीतमदास मंदिर के पास हुआ है, जहां दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक चालक सड़क पर गिर गए और गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। इसके बाद ईआरवी की टीम ने दोनों घायलों को बाढड़ा पीएचसी पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर आदमपुर मंडी निवासी राजकुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रुप से घायल बिरही कंला निवासी साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद दादरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा जेवली मंदिर के समीप सड़क टूटने से बने बड़े गड्‌ढा के कारण यह हादसा हुआ है। 

 

     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static