सड़क हादसे में बिखर गया पूरा परिवार, पिता की अस्थि विसर्जित कर आ रहे बेटे की मौत व अन्य तीन घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 03:12 PM (IST)

पानीपतः पंजाब के रोपड़ स्थित किरतपुर साहिब में पिता की अस्थियां विसर्जित कर घर लौट रहे एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घर आते समय समालखा में गाड़ी के सामने अचानक से गोवंश आ गया। जिसके बाद गाड़ी डिवाडर से टकरा कर पटल गई। हादसे में बेटे की मौत हो गई। वहीं गाड़ी सवार पत्नी 10 वर्षीय पोती समेत तीन लोग घायल हैं। समालखा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रही है।

गुरुग्राम के गीता भवन, ज्योति पार्क निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र  की पिछले वीरवार को मौत हो गई थी। जिसकी अस्थियां लेकर उनका बेटा परमजीत परिवार सहित इको गाड़ी में सवार होकर पंजाब में रोपड़ स्थित किरतपुर साहिब में पिता की अस्थि विसर्जन के लिए गया था।

वह विसर्जन के बाद सभी वीरवार को घर लौट रहे थे। जब वह देर रात समालखा के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी के आगे अचानक गोवंश आ गया। जिसको बचाने के लिए चालक लखविंदर ने कट मारा तो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर की ग्रिल से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने एक एक कर सभी को बाहर निकाला और  सभी को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने बेटे परमजीत को मृत घोषित कर दिया।
 
इस सड़क हादसे बिखर में पूरा परिवार बिखर गया। राजेंद्र की अटैक से मौत के बाद बेटे की सड़क हादसे मौत हो गयी। घायल मृतक की मां का दिल्ली में इलाज चल रहा है तो वहीं बेटी की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static