ओवरफ्लो सीवरेज बना परेशानी का सबब, लोगों को सता रहा डेंगू व मलेरिया होने का डर

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 04:17 PM (IST)

रेवाड़ी : धारुहेड़ा के नंदरामपुरा बास रोड स्थित एक सीवरेज के ओवरफ्लो होने से गली व मेन सड़क पर गंदा पानी जमा हो रहा है। जिससे वहां के लोगों को कोरोना के साथ-साथ डेंगू व मलेरिया से भी लड़ना पड़ रहा है। कई बार इसकी शिकायत की गई लेकिन विभाग इसे पूरा सही करने मकी बजाय लीपा-पोती में लगा हुआ है। जिस कारण पिछले 2 माह से लोग इस गंदे पानी की मार झेल रहा रहे है। जहां बदबू से बुरा हाल है, वहीं जलभराव के चलते बच्चे यहां खेल भी नहीं पा रहे है।     

नंदरामपुर बास रोड स्थित रामनगर के निवासी डीगराम, जगतसिंह , राजेंद्र, मोतीलाल का कहना है कि कोरोना के डर से घर में बैठने को मजबूर है लेकिन बाहर फैला गंदा पानी डेंगू व मलेरिया जैसे जानलेवा मच्छर पैदा कर रहा है, उससे कैसे बचे। कई बार वे अपने स्तर पर इस पानी को यहां से निकाल देते हैं लेकिन वे प्रतिदिन ऐसा नहीं कर सकते। गर्मी का मौसम चल रहा है जैसे ही लाइट जाती है और पंखा बंद होता है, इस गंदे पानी में पल रहे मच्छर घरों घुस जाते है। जिससे उन्हें खतरनाक बीमारी का खतरा बना हुआ है। इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित कियी जी चुका है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सीवर की सफाई कर सीवरों पर ढक्कन मजबूती से बंद करे ताकि समस्या बार-बार न हो। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static