पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टरों ने मरीज की निकाली आंत; स्थिति बिगड़ने पर बीच में छोड़ा ऑपरेशन, मरीज की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 01:17 PM (IST)

पलवलः जिले में 18 वर्षीय युवक के इलाज में निजी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हो गई। मृतक के परिजनों की शिकायत पर चंदहट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बाताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई योगेश ने बताया कि उसके भाई भगत सिंह को बीते 26 अप्रैल को पेट में दर्द हुआ था। जिसके बाद उसे बल्लभगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में ले गया। वहां डॉक्टरों ने बताया की इसकी एक आंत दूसरी आंत पर चढ़ गई है। इसलिए इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा।

जिस पर परिजन राजी हो गए। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान पीड़ित की छोटी आंत पेट से बाहर निकाल ली गई। ऑपरेशन के बीच में डॉक्टरों ने कहा कि पीड़ित की जान बचना मुश्किल है और डॉक्टर ऑपरेशन बीच में ही छोड़कर उन्हें अस्पताल से बाहर जाने को बोल दिया। जिसके बाद वह उसी हालत में मरीज को लेकर दर-दर भटकते रहे। लेकिन किसी अस्पताल ने इस हालत में भर्ती नहीं लिया।  जिसके बाद परिजन किसी तरफ मृतक को दिल्ली AIIMS  भर्ती करवाया। लेकिन वहां भी चिकित्सकों ने कहा कि आंत ट्रांसप्लांट नहीं कर सकते, यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके बाद मरीज को घर भेज दिया गया। जिसके कुछ दिन बाद 16 सितंबर को उसके भाई भगत सिंह की मौत हो गई।

पीड़ित का आरोप है कि बल्लभगढ़ के निजी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही उसके भाई की मौत हुई है। जिसके खिलाफ 27 अप्रैल को ही संजय कॉलोनी पुलिस चौकी में शिकायत दी थी, जिसकी अभी जांच चल रही है।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

   (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static