पटवारी ने मांगी 15,000 रुपए रिश्वत, मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 10:53 AM (IST)

फतेहाबाद(मदान): गांव रामसरा के सतपाल नामक व्यक्ति से पटवारी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने की एवज में 15,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई। सतपाल ने पटवारी को 10,000 रुपए दे दिए लेकिन पैसे कम मिलने पर पटवारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिस पर पीड़ित ने पहले जिले के अधिकारियों से सम्पर्क कर कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा विजीलेंस हिसार को भी शिकायत दी। समस्या का हल न निकलने पर उच्च न्यायालय चंडीगढ़ की शरण में पहुंचा। अब उच्च न्यायालय के आदेश पर पटवारी के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच डी.एस.पी. शहरी उमेद सिंह कर रहे हैं। 

सतपाल ने बताया कि वह गांव रामसरा का रहने वाला है और खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने अपनी जमीन पर लोन मंजूर करवाया था जिसकी मोर्टगेज रजिस्टर्ड करवाई थी और पटवारी से रिपोर्ट दर्ज करवानी थी जिसके लिए पटवारी ने दिनांक 11 जुलाई 2017 को उससे 15,000 रुपए की मांग की तो उसने पटवारी को 6000 रुपए दे दिए। जिस पर पटवारी ने कहा कि बाकी पैसे देकर कागज ले जाना। उसके बाद वह दिनांक 14 जुलाई 2017 को पटवारी के कार्यालय में गया और 4000 रुपए आरोपी को दे दिए।

उसके बाद पटवारी ने उसे कागज व पैसे दे दिए। बकायदा शिकायतकत्र्ता ने किसी व्यक्ति से इसकी वीडियो भी बनवा ली। शिकायतकत्र्ता ने आरोप लगाया कि उसके बाद पटवारी फिर से उसे पैसों के लिए परेशान करने लगा और 26 नवम्बर 2017 को उसके घर आकर धमकी दी। डी.एस.पी. शहरी उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ  7, 8, 13 (1)-डी.पी.सी. एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static