बहादुरगढ़ में नया साल मना रहे लोगों पर युवकों ने रॉड से किया हमला, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 02:36 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में नए साल के जश्न मनाने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यहां जश्न मना रहे लोगों को पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिसमें महिलाओं व बच्चों समेत कई लोगों को चोटों आई हैं। 

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के झज्जर रोड़ स्थित रुहिल रेजीडेंसी में रात को कुछ लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। रेजीडेंसी निवासियों ने बताया कि जिसमें कुछ महिला व पुरूष नाच रहे थे। उसी समय रेजीडेंसी में किराए पर रहने वाले कुछ युवक भी महिलाओं के साथ नाचने लगे।

PunjabKesari

जिस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई तो युवक हाथों में डंडे और लोहे की रॉड लेकर पहुंचे। और डीजे पर नाच रहे लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में महिलाओं, बच्चों और युवाओं को चोटें भी आई है। वहीं घटना के बाद की मोबाइल वीडियो भी सामने आई है।

PunjabKesari

इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने रुहिल रेजिडेंसी के गेट को बंद कर दिया है। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रुहिल रेजीडेंसी में किराए के फ्लैट्स में सारे शरारती तत्व रहते हैं जो उत्पात मचाते रहते हैं। वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच तो शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static