भिवानी: चोर को पकड़ने आई दिल्ली पुलिस से भिड़े लोग, मौके पर हुई फायरिंग, Video वायरल

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 12:50 PM (IST)

भिवानी: हरियाणा भिवानी के बवानीखेड़ा क्षेत्र में दिल्ली और स्थानीय पुलिस ने कस्बा बवानीखेड़ा के वार्ड नंबर दो में चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए मंगलवार को दबिश दी। आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाते समय दिल्ली पुलिस से लोग उलझ गए। आरोपी पक्ष की महिलाएं विरोध जताते हुए दिल्ली पुलिस से हाथापाई पर उतर आईं।

पुलिस के साथ हाथापाई पर उतारू हुए लोग 

मंगलवार दोपहर को दिल्ली पुलिस के तीन जवान बवानीखेड़ा के वार्ड दो में दबिश दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार वार्ड दो निवासी नवीन उर्फ नक्कू पर दिल्ली के रणहोला पुलिस थाना में डेबिट कार्ड बदलकर रुपये चोरी करने का केस दर्ज है। इसी मामले में पुलिस उसे पकड़ने के लिए कस्बा में स्थानीय पुलिस के साथ पहुंची थी। जब पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बस्ती में दबिश दी, तो वहां के लोगों ने इसका विरोध कर दिया और पुलिस कर्मचारियों के साथ झड़प हो गई। लोग पुलिस के साथ हाथापाई पर उतारू हो गए। इस पर दिल्ली पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी। दिल्ली पुलिस का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई। कस्बे लोगों के विरोध के बावजूद दिल्ली पुलिस आरोपी नवीन उर्फ नक्कू को पकड़कर अपने साथ ले गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

Recommended News

static