फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डाली, दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 06:03 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले बदमाशों के खिलाफ कमर कस ली है। पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी को महेन्दरगढ़ फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामपुरा निवासी रवि उर्फ मैटल्लु के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

 दरअसल, एसपी राजेश दुग्गल को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश अपने फेसबुक अकाउंट और यूटयूब के जरिए हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर वीडियो अपलोड कर लोगों मे दहशत फैला रहे हैं। एसपी ने संज्ञान लेते हुए सीआईए इंचार्ज को कार्रवाई के आदेश दिए। इसी बीच पुलिस को रवि उर्फ मैटल्लु के बारे में जानकारी मिली की उसके पास पिस्टल है और उसने फेसबुक पर दहशत फैलाने के लिए उसने फोटो डाला हुआ है।

 मामले में कार्रवाई करते हुए रवि को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने साफ कर दिया कि शहर में दहशत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह शहर में दहशत फैलाने वालो के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static