मंडी में लगे सरसों और गेंहू की बोरियों के ढेर, अनाज मंडी से नही हो रहा कट्टों का उठान

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 03:17 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण)- बहादुरगढ़ के अनाज मंडी में गेहूं और सरसों की बोरियों का उठान नहीं होने के कारण काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। अनाज मंडी से कट्टो का उठान नहीं होने के कारण किसान सड़क पर सरसों और गेहूं की फसल डालने को मजबूर हो गए हैं। सरसों और गेहूं की खरीद एक साथ होने के कारण मंडी में जगह कम पड़ गई है। इतना ही नहीं मंडी में किसानों के लिए शेड और पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गई।

किसान दुकानों की छांव में बैठकर फसल बिकने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। किसानों ने पानी, बैठने के लिए छांया और उठान की समुचित व्यवस्था करने की मांग सरकार से की है। इतना ही नहीं मंडी के आढ़ती इस समस्या से परेशान है। उनका कहना है कि मंडी में जगह कम होने के कारण किसान और आढ़ती दोनों ही परेशान हैं। अगर समय पर अनाज की बोरियों का उठान कर लिया जाए तो किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो पाएगी। उन्होंने भी सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से बोरियों का उठान जल्द से जल्द करवाने की मांग की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static