पिनगवां पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 02:38 PM (IST)

नूंह(अनिल मोहनिया): पिनगवां पुलिस ने वेश्यावृत्ति के धंधे में संलिप्त एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने महिला आरोपी सहित सभी को रात में ही अदालत में पेश कर भोंडसी जेल भेज दिया। वहीं देह व्यापार का धंधा कराने वाला मकान मालिक अभी तक फरार है।
थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि पिनगवां के रहपुवा रोड से वेश्यावृत्ति होने की शिकायतें मिल रहीं थी। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए मामले की पहले आसपास के लोगों और महिला पुलिसकर्मियों से जांच कराई गई। जांच में पुख्ता जानकारी मिली कि पिनगवां रहपुवा रोड पर आजाद नगर भाट कॉलोनी इत्यादि अन्य जगहों पर बाहर की कुछ महिलाएं आकर वेश्यावृत्ति कर रहीं हैं। इस गलत धंधे को जुबेर उर्फ मुच्छल निवासी मुंढेता हाल भाट कॉलोनी रहपूजा रोड पिनंगवा अपने मकान में करवाता है। जिसकी शिकार नाबेलिग लड़कियों से लेकर पढ़ने वाले बच्चे भी हो रहे हैं। जिसका समाज पर गलत असर पड़ रहा है।
इसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर रेखा के नेतृत्व पुलिस टीम ने बताई हुई जगह पर छापेमारी की। इस दौरान एक मकान से एक महिला व 3 लड़को को रंगे हाथों गलत काम करते हुए पकड़ा गया। मकान मालिक जुबेर उर्फ मुच्छल निवासी मुंढेता मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अदालत द्वारा महिला समेत चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में नामजद मकान मालिक अभी फरार है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)