पीयूष ग्रुप के निदेशक को अदालत ने जेल भेजा

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 10:02 AM (IST)

फरीदाबाद(सूरजमल): पीयूष ग्रुप के निदेशक पुनीत गोयल को रविवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है।  एसीपी अमन यादव ने बताया था कि पुनीत गोयल पर तीन चैक बाउंस होने का मामला अदालत में चल रहा था। अदालत द्वारा दी गई तारीखों पर वह अदालत में पेश नहीं हुए।

इस कारण अदालत से गैरजमानती वारंट जारी कर दिए गए। इसके बाद सेक्टर.7 थाना पुलिस ने पुनीत गोयल को गिर तार कर लिया। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह पुनीत गोयल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गौरतलब है कि पीयूष बिल्डर ग्रुप के निदेशक पुनीत गोयल को शनिवार को सेक्टर-7 थाना पुलिस ने सेक्टर-12 अदालत के पास से गिर तार किया था। पुनीत के खिलाफ अलग-अलग थानों में चेक बाउंस के मुकदमे दर्ज हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static