नाइजीरियन करता था गुड़गांव में नशीले पदार्थ की तस्करी, गुड़गांव पुलिस ने ऐसे किया काबू
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:54 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले नाइजीरियन मूल के एक तस्कर को उसके साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच फर्रुखनगर की टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 13.58 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए बरामद किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा फर्रुखनगर की टीम ने बख्तावर चौक के पास से एक युवक को अवैध एमडीएम के साथ काबू किया। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय जुबैर इलाही निवासी मदनपुरी न्यू कॉलोनी गुड़गांव के रूप में हुई। जुबैर के पास से एमडीएमए बरामद होने के बाद उसके खिलाफ सदर थाने में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में जुबैर इलाही ने खुलासा किया कि उसने यह नशीला पदार्थ दिल्ली में रहने वाले एक नाइजीरियाई व्यक्ति से 14 हजार रुपए में खरीदा था। वह इसे छोटी-छोटी मात्रा में बेचकर मुनाफा कमाना चाहता था, लेकिन बिक्री से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जुबैर से मिली जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच फर्रुखनगर की पुलिस टीम ने उसी दिन कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान क्रिश उर्फ क्रिश्चियन जोले के रूप में हुई, जो नाइजीरिया के इमो स्टेट का मूल निवासी है और दिल्ली के महरौली इलाके में रहता है।
पुलिस पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि जुबैर को यह अवैध मादक पदार्थ बेचने के लिए क्रिश ने ही उपलब्ध कराया था। आरोपी क्रिश्चियन जोले का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उसके खिलाफ दिल्ली में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से एक केस दर्ज है।