मंदिर में पुजारियों के साथ मारपीट कर की लूटपाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 10:04 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): गुरूग्राम पुलिस ने फर्रूखनगर इलाके के हरीनगर डूमा के मंदिर में लूटपाट करने और मंदिर के पुजारी व अन्य के साथ मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

गुरूग्राम पुलिस को 30 अगस्त को शिकायत मिली थी कि फर्रूखनगर के हरीनगर डूमा गांव में शिवमंदिर में कुछ अज्ञात युवकों ने मंदिर के पुजारी के उपर हमला कर दिया। जिसमें पुजारी समेत अन्य लोगों को गंभीर चोट आई।

इस दौरान आरोपियों ने मंदिर में रखी 28 हजार रूपए नगदी, मोबाइल, दो मोटर साइकिल, एक गाड़ी के अलावा पुजारी की पत्नी के कान के कुंडल लूट कर वहां से फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों ने मंदिर में जमक उतपात मचाया और पुजारी व अन्यों को बेहरमी से पीटा।

पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने पहले मंदिर की रैकी की और उसके बाद पूरी योजना के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस शेर सिंह, हिम्मत और मुकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static