पुलिस ने कार चोरी मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, लिया 3 दिन का रिमांड
punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 02:56 PM (IST)
फतेहाबाद : आए दिन चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। जहां पुलिस ने कार चोरी मामले में भूना रोड बाईपास से आरोपी युवक को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पीड़ित मनोज ने कहा था कि उसकी कार खाली प्लाट में खड़ी थी तो अज्ञात व्यक्ति उसकी कार चोरी कर ले गया।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया, उससे चोरी की हुई कार भी बरामद की गई है। टीम आरोपी से यह पूछताछ करने में जुटी है कि पूछताछ में जेब में फौजी की वर्दी में फोटो जो मिली बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि वह फौज से भगौड़ा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)