पुलिस ने पहचान छिपाकर आधार कार्ड बनवाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 09:38 AM (IST)

नूंह (ब्यूरो) : नूंह शहर पुलिस टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर रोहिंग्या म्यांमार (बर्मा) वासी मौहम्मद शफीक पुत्र हक अब्दुल हाल निवासी शाहपुर नंगली, नूंह को पहचान छुपाकर अपराध करने की नियत फर्जी आधार कार्ड बनवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जा से फर्जी आधार कार्ड बरामद करके आरोपी के खिलाफ थाना शहर नूंह में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

प्रबन्धक थाना शहर नूंह, निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि सहायक उप-निरीक्षक अली हुसैन के नेतृत्व में गठित टीम गस्त के दौरान अडबर चौक, नूंह पर मौजूद थी। उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रोहिंग्या म्यांमार (बर्मा) वासी मौहम्मद शफीक पुत्र हक अब्दुल जो गांव शाहपुर नंगली, नूंह में सरकार द्वारा दी गई जमीन में झुग्गी झोपडी बनाकर रहता है। जिसने अपना एक फर्जी आधार कार्ड साहिल खान पुत्र युसुब खां निवासी आंटा (जीन्द) के नाम से कोई अपराध करने की नियत से बनवाया हुआ है।

जिस सूचना पर बताये गये स्थान पर दबिश देकर आरोपी मौहम्मद शफिक उपरोक्त को काबू कर उसके कब्जा से यूएनएच सीआर कार्ड तथा रिफ्यूजी सर्टिफिकेट जिसमें उसका नाम मौहम्मद शफिक है तथा एक फर्जी आधार कार्ड जिसमें फोटो मौहम्मद शफीक उपरोक्त का व नाम साहिल खान उपरोक्त का है को बरामद करके नियमानुसार पुलिस द्वारा कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर नूंह में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी रोहिंग्या मौहम्मद शफिक उपरोक्त से मुकदमा के संबन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को आज नियमानुसार अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static