पुलिस ने 20 लाख की चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2023 - 03:16 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीन कुमार धनखड़) : पुलिस ने एक चोरी की वारदात का महज 72 घंटे में सुलझाने में सफलता हासिल की है। वहीं इस वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस चोर से कैश, सोने और चांदी के आभूषण बरामद करने का प्रयास करेगी। चोरी की वारदात 15 अप्रैल को बहादुरगढ़ के देव नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में हुई थी। वारदात के समय प्रॉपर्टी डीलर परिवार सहित एक शादी समारोह में शिरकत करने गया हुआ था। आरोपी चोर पर इससे पहले भी चोरी और गिरोहबंदी के करीब 10 मुकदमे राजधानी दिल्ली और हरियाणा में दर्ज हैं।

सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया था चोर

बहादुरगढ़ के सिटी थाना प्रभारी अशोक दहिया ने बताया कि चोर चोरी की वारदात करने के बाद भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और उसकी गाड़ी भी एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी थी। इसके बाद देव नगर के आसपास के इलाके को खंगाला गया और आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान मूल रूप से जींद निवासी रोहित के रूप में हुई है। रोहित करीब 1 महीने पहले ही बहादुरगढ़ रहने आया था। इस बीच उसने देव नगर के शिव मंदिर के पास स्थित एक प्रोपर्टी डीलर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में 2.5 लाख रुपये कैश समेत करीब 20 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। पीड़ित प्रोपर्टी डीलर ने चोर का पीछा करने का भी प्रयास किया था लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया था। 

आरोपी कई वारदातों को दे चुका है अंजाम

सिटी थाना प्रभारी अशोक दहिया ने बताया कि आरोपी पर इससे पहले भी 10 चोरी के केस देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा में दर्ज हैं। आरोपी से चोरी का सामान बरामद करना अभी बाकी है। जल्द ही उससे चोरी का सारा सामान बरामद किया जाएगा। पुलिस को पूछताछ में  अन्य वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static