पुलिस ने चोरी मामले में दो आरोपियों को किया काबू, चोरीशुदा सामान किया बरामद
punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 10:04 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : जिले में पुलिस ने ट्रैक्टर वर्कशाप से सामान चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरीशुदा सामान व बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पीड़ित ने पुलिस ने बताया कि उसकी ट्रैक्टर वर्कशॉप है। वह अपनी वर्कशॉप को बंद करके चला गया था। अगले दिन सुबह वर्कशाप के शटर के ताले टूटे हुए थे। जांच से पता चला कि इन्वर्टर, बैटरी व ट्रैक्टर का क्राउन पिनियन को चोरी हो गई है। उनके कब्जे से चोरीशुदा सामान बरामद करके जेल भेज दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)