पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी गैंग का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी काबू, इस वजह से देते थे वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 07:53 PM (IST)

करनाल: शहर की पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान  दिनेश, धर्म सिंह, अजय,  पवन कुमार के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 1.75 क्विंटल तांबा क्वाइल, 50 किलोग्राम लोहा पत्ती, एक टूल किट व दो मोटरसाईकिल बरामद हुआ है। आरोपियों को अगले दिन पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जिसके बाद टीम द्वारा आरोपियों का माननीय न्यायालय से 17 अप्रैल को चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

वहीं पुलिस रिमांड में पूछताछ में खुलासा हुआ कि चारों आरोपी आपसे में दोस्त हैं। इस गिरोह का मास्टर मांइड, आरोपी धर्मसिंह है। आरोपी दिनेश कबाड़ी का काम करता है और बाकि आरोपियों के साथ ट्रांसफार्मर चोरी भी करवाता है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी दिन के समय मोटरसाईकिल पर सवार होकर अलग-अलग थाना क्षेत्र में खेतों में रखे हुए ट्रांसफार्मरों की रैकी करते थे और रात को चोरी करने के लिए कुछ ट्रांसफार्मर चिन्हित कर लेते थे। जिसके बाद सभी आरोपी इक्ट्ठा होकर रात के समय उक्त गाड़ी लेकर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए रवाना हो जाते थे। मौके पर पंहुचकर आरोपी बिजली के खम्बे से बिजली काट देते थे और खम्बे के उपर चढ़कर टूल के माध्यम से ट्रांसफार्मर को खोलकर उसे नीचे खेत में गिरा देते थे। इस दौरान आरोपी टूल किट के औजारों के द्वारा उस ट्रांसफार्मर को पूरी तरह खोलकर उसमें से तांबा व एल्यूमिनियम की क्वाइल व लोहे की पत्ती चोरी करके गाड़ी में रखकर मौका से फरार हो जाते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

              (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static