मेहंदीपुर बालाजी से पूजा अर्चना कर लौट रहा था परिवार, पुलिस की गाड़ी में आए लोगों ने किया हमला

punjabkesari.in Monday, Nov 08, 2021 - 01:38 PM (IST)

चरखी दादरी (नरेंद्र): चरखी दादरी में मेहंदीपुर बालाजी में पूजा अर्चना करके वापस आ रहा परिवार पर पुलिस की गाड़ी में आए आधा दर्जन के करीब लोगों ने हमला कर दिया। यही नहीं उन्होंने गाड़ी को 200 मीटर तक धकेला। इस गाड़ी में दो महिलाएं दो पुरुष और बच्चे थे। अचानक हुए इस हमले से महिलाएं व बच्चे घबरा गए और रोना शुरू कर दिया। 

गाड़ी पर हमला होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो सीआईए झज्जर का नाम लिया, उसके बाद पुलिस ने एनसीबी के सदस्य होने की कहा और 3 दिन बीत जाने के बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं की है। परिवार की दोनों महिलाएं काफी सदमे में है। हमले में बच्चे, ड्राइवर और गाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है। 

पीड़ित मनोज ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। जिस गाड़ी में हमलावर आए थे उस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हरियाणा के नाम है। यह घटना शुक्रवार को हुई थी। घटना को हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़ित परिवार 3 दिन से महेंद्रगढ़ पुलिस के चक्कर लगा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static