लेन चेंज करने वाले 53 हजार वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:36 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर लेन ड्राइविंग न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने जनवरी 2025 से सितंबर 2025 तक लेन चेंज की अवहेलना करने वाले कुल 53,145 वाहन चालकों के चालान किए हैं। इसके अलावा एक से 12 अक्टूबर तक 2,433 अन्य चालान किए गए हैं, जिनकी कुल जुर्माना राशि 18 लाख 25 हजार 500 रुपये है। इतना ही नहीं पांच वाहन चालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत विभिन्न थानों में केस भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस का उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत 6 से 12 अक्टूबर के बीच कुल 17 हजार 808 वाहनों के चालान किए गए हैं, जिनसे दो करोड़ 27 लाख 69 हज़ार 100 रुपये का भारी जुर्माना वसूला है। यह अभियान लगातार चौथे महीने चल रहा है। सप्ताहभर की कार्रवाई में, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 2397, रोड मार्किंग का उल्लंघन के 1425, पीछे बैठे बिना हेल्मेट यात्री के 1388 और बिना सीट बेल्ट के 1209 के सर्वाधिक चालान हुए। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने के 541 और लेन चेंज के 1397 चालान (जिनमें दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 1047 शामिल) किए गए।