खटौली हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फरार आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 01:34 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): खटौली में साल 2016 में सुधा की हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच ने फरार आरोपी मोहित को नारायणगढ़ के परशुराम चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे मंगलवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि खटौली में रहने वाले एक बड़े जमींदार परिवार के चार लोगों का मर्डर कर दिया गया था। जिसमें बच्चों को बुजुर्ग महिला समेत घर में घुसकर मारा गया था। जिसके बाद पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
साल 2003 में मोहित ने पहले राजबाला के कहने पर लवली, उसके पति रामकुमार और अपने पिता सुरेश के साथ मिलकर सुधा की हत्या की थी। उसके बाद लवली और उसके पति रामकुमार के साथ मिलकर अपनी बुआ राजबाला, उसकी पोती ऐश्वर्या, पोतों दिवांशु और आयुष की हत्या कर दी थी। जिसमें राजबाला के बेटे उपेंद्र की इकलौती बेटी शैली इसलिए बच गई थी, क्योंकि वो अपनी दूसरी बुआ के पास थी।