माइनिंग टेंडर के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी, केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 11:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): राजस्थान में माइनिंग टेंडर में हिस्सा दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने रुपए लेने के बाद न तो टेंडर दिलाया और न ही पीड़ित को रकम वापस की। इसकी शिकायत पीड़ित ने सेक्टर-56 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-56 निवासी शिव बंसल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि राजस्थान के भरतपुर के युवक ने राजस्थान में रॉयल्टी माइनिंग के टेंडर में हिस्सा लेने और उसमें निवेश करने का प्रलोभन दिया था। शिव बंसल आरोपी के झांसे में आ गए और आठ जनवरी 2021 से 31 मार्च 2021 के बीच आरोपी को तीन करोड़ रुपये सौंप दिए।
शिव बंसल ने पुलिस को बताया कि पैसे लेने के बाद आरोपी ने धोखाधड़ी से पूरी रकम हड़प ली। उसने न तो टेंडर में कोई हिस्सेदारी दिलाई और न ही निवेश की गई रकम वापस की। बार-बार मांगने पर भी जब आरोपी ने पैसा वापस नहीं किया, तो पीड़ित ने थक-हार कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।