सोहना में अचानक घर से 4 नाबालिग गायब, पुलिस ने बरामद कर परिजनों के किया हवाले
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 04:30 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार राघव): सोहना पुलिस में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जिस समय फौवारा चौक पुलिस चौकी को सूचना मिली कि 4 नाबालिग बच्चें अचानक घर से लापता हो गए। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करने के बाद बच्चों को खोजने के लिए जहां एक तरफ कस्बा के सीसीटीवी कैमरे खंगाले शुरू किए। वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य टीम का गठन करने के बाद टीम के सदस्यों को तुरंत दिल्ली रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड तक खोजा गया, लेकिन पुलिस को वहां पर भी बच्चों का कोई सुराग नहीं लगा। सोहना पुलिस द्वारा नजदीकी पुलिस थानों में भी बच्चों के गुम होने की सूचना दी गई। अगर हम पुलिस की माने तो बच्चें खेलते हुए किसी साधन में बैठकर गुरुग्राम चले गए और वहां से वापस अपने आप ही सोहना आ गए, जिनको पुलिस ने नगली मोड़ से काबू कर बच्चों के परिजनों के हवाले करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें उत्तर प्रदेश के जिला लखमीपुर खीरी के गांव कोठनाथ के रहने वाले गिरधारी नामक व्यक्ति करीब तीन महीने से सोहना में अपनी 9 साल की बेटी और 6 साल की बैठी सुनैना के साथ किराए पर रहकर मजदूरी का काम करते है, जिनकी पत्नी की बीमारी के चलते करीब एक साल पहले मौत हो गई थी।
इसी तरह मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के गांव मैग्वा के रहने वाले प्रकाश भी करीब डेढ़ साल से अपने 14 वर्षीय बेटा अरविंद और 9 साल की बेटी संगीता के साथ सोहना में किराए पर रहते है, जिनकी पत्नी भी बच्चों को छोड़ कर किसी अन्य व्यक्ति के साथ भाग गई थी। दोनों लोग पड़ोसी है और सोहना के नंगली मोड़ पर किराए पर रहते है। दोनों ही व्यक्ति रविवार को सुबह बच्चों को घर पर छोड़कर मजदूरी करने के लिए चले गए थे, लेकिन जब वह शाम को घर वापस लौटे तो उनको बच्चें घर पर नही मिले। इन्होंने बच्चों के घर से गायब होने की सूचना फौवारा चौक पुलिस चौकी में दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने बच्चों को तलाशने के बाद बच्चों के मिलने की जानकारी उनके परिजनों को दी। बच्चों को सही सलामत देखने के बाद बच्चों के पिता पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए, जिन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया है।
इस मामले में पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए बच्चों के बयान CWC में दर्ज कराए कराए जा रहे है। बच्चों को अदालत में पेश कर उनकी स्टेटमेंट रिकार्ड कराई जाएगी, लेकिन देखना इस बात का होगा कि बच्चें अपने स्टेंटमेंट मे अदालत में घर से खुद जाना बताते है या फिर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ले जाए जाने की बात कहते है।