पुलिस ने की कार्रवाई, क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो आरोपी काबू
punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 11:58 AM (IST)

टोहाना : जिले में सीआईए पुलिस की टीम ने दो लोगों को क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सैनी मोहल्ला निवासी दलीप व तिलक नगर निवासी दीपक के रुप में हुई है। उनके कब्जे से 5 मोबाइल व एक लाख चार हजार की नकदी बरामद की है।
इंचार्ज साधुराम ने बताया कि टीम सरकारी स्कूल के पास गश्त कर रही थी कि सूचना आई कि एक घर में आरोपी आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे हैं जिसके बाद उनकी टीम ने छापा मारा और आरोपियों को काबू कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)